Sunday, June 4, 2017

पर्यावरण दिवस

हम एक बार फिर पर्यावरण दिवस मना रहे है. आज फिर लफ्फाजी का दिन है बडी बडी हांकने का दिन है. यह बताने का दिन है की जगंल और शेर खतरे मे है और अगर वो खतरे मे है तो हम खतरे मै है. पानी की बरबादी सूखा लायीगी...भयंकर सूखा. यही सब सुनकर और सुनाकर इस दिन को मनाया जाता है. पिछले कुछ समय से 1 घंटे के लिये बिजली बन्द करने का चलन भी शुरू हुआ है. जेसे हम किसी को श्रृद्धाजंली दे रहे हो. आज मै ना कुछ एसा करूगा ना ही सुनुगां. कुछ अलग करने का मन है, आज कोइ बडी बातें नही, बस आत्मावलोकन की जो मै कर रहा हू क्या उससे अच्छा कर सकता हू.
छोटे छोटे पर ठोस कदमों को प्लान करने का मन है. कुछ एसे कदम जो मेरे आसपास के माहोल को कुछ ओर अच्छा बना सके मुझे बेहतर बना सके. मेरा  बदमाश मन उकसाता है की तुम्हारे एक के अच्छे हो जाने से या कुछ अच्छा कर देने भर से दुनिया नही बदल सकती. अरे... मै दुनिया की नही अपने आसपास के माहोल की बात कर रहा हू...वेसे भी मै अकेला कंहा हू मेरी तरह लाखों करोडो लोग है जो कर रहे है और मै उनमे से एक बनना चाहता हू जो बोल कर नही करके दिखा रहे है.
1.    साल मे कम से कम 2 बडे पेड लगाउगा और पक्का करूंगा की वो फले फूलें.
2.    धीरे धीरे सोलर आधारित उर्जा इस वर्ष 200 वाट और फिर प्रति वर्ष 200 वाट जोडते जाना है.
3.    घर की कम से कम एक लाइट को प्रतिमाह को रेगुलेटड LED लाइट में बदलना है.
4.    ह्वाइ यात्रा मैं कम से कम 25% कटौती जब जरूरी हो तभी करू.
5.    कूलर और एसी में प्रतिदिन 1 घंटे की कटौती
6.    एसी का तापमान 28 deg-C
7.    कम से कम 70% पोलीथीन रिसायकिल्, कम से कम 25% पोलीथीन को खुद रिसायकिल करूंगा
8.    माह में कम से कम एक बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग
9.    सोलर वाटर प्यूरीफायर बनाना है ( 1 ltr per day, experimental)
10.           नहाने के साबुन में 70% कमी.
11.           40% कच्चा खाना, 50% उबला खाना 10% प्रोसेस्ड खाना ( present status 5-80-15)
12.           किचिन गार्डन.
13.           प्यूरीफायर वाटर ड्रेन किचिन गार्डन में
14.           कागजी पैपर और मेगजीन की जगह ई-पैपर और मेगजीन
15.           कागज में 50% कटौती.
16.           किचिन कम्पोस्टींग
17.           Install water level alarm in roof top tank
चलो अब कुछ काम भी किया जाये....जय पर्यावरण...जय हो उसे उसे मनाने वालों की.   

No comments:

Post a Comment