Friday, November 18, 2011

YHAI मेम्बर शिप क्यों!!!



YHAI मेम्बर शिप क्यों!!!




यूथ होस्टल एशोसियेशन आफ इन्डिया अनखोजे अनजाने या फिर जाने पहचाने लोकल ट्रेक राष्ट्रीय ट्रेक और साहस और रोमांच से भरपूर खेल कराती है...

  • क्या आप परिवार के साथ छुट्टीयां प्लान कर रहे हें?
  • क्या दोस्तों के साथ ट्रेकिंग या घूमने का प्रोग्राम बना रहे है?
  • क्या आप विदेश जा रहे है?
  • क्या आपका स्कूल विद्यार्थियों के लिये टूर पैकेज प्लान कर रहा हे?
  • या फिर ठहरने के लिये सस्ते पर साफ-सुथरे बजट होटल और होस्टल की तलाश है

फिर इंतिजार किस बात का यूथ होस्टल्स एसोसियेशन ओफ इंडिया के मेम्बर बन कर यह सब सभंव करें।

मेम्बर शिप के फायदे:
  • 48 से ज्यादा जगहों पर यूथ होस्टल के सस्ते होस्टल में ठहरने की सुविधा
  • यह मेम्बरशिप कार्ड पूरी दुनिया के बेहतरीन 4500 जगहों पर काम आता है
  • समय समय पर आयोजित होने वाले एडवेंचर और ट्रेकिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हे
  • निरुला रेस्टारेंट में YHAI मेम्बर को डीस्काउंट।
  • GTDC (Goa tourism development corporation) होटल में डीस्काउंट।
  • HPTDC (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) के होटल और ट्रासपोर्ट में डीस्काउंट।
  • UP (Run by UP State Tourism).ट्यूरिस्ट होटल के होटल और ट्रासपोर्ट में डीस्काउंट।

 मेम्बरशिप की विभिन्न दरें जानने के लिये YHAI साईट पर क्लिक करे

मेम्बरशिप लेने के लिये मेम्बरशिप फार्म डाउनलोड कर उसे पूरी तरह भरकर एवं उसके साथ

• 1-फोटो ( 2फोटो लाइफ मेम्बरशिप के लिये)
• मेम्बरशिप शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट in favour of "YOUTH HOSTELS ASSOCIATION OF INDIA" payable at New Delhi.
• Identity cum address proof के लिये (पासपोर्ट , वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कोपी जरूरी है

यूथ होस्टल्स एसोसियेशन ओफ इंडिया , बी एच ई एल भोपाल यूनिट की सदस्यता पाने के लिये आप भरा हुआ फार्म  नीचे दिये पते पर जमा कर सकते है-

 यूथ होस्टल्स एसोसियेशन ओफ इंडिया

 बी एच ई एल भोपाल यूनिट
कार्यालय: 05/N-3/'D'-सेक्टर बरखेडा भोपाल-462021
मेल: yhaibhel@bhelbpl.co.in

No comments:

Post a Comment