Sunday, October 17, 2010

BHEL Bhopal unit of YHAI organises Narad Gufa Trek




Bhopal, January 17, 2010

The Youth Hostels of India BHEL unit organised a daylong trekking for its members. The 67-member team trekked from Patni Village of Bari (Raisen district) to the natural caves, ‘Narad Gufa’. The purpose of the trekking was to get adventurous spirit to the members.
After reaching the entrance of the cave the members entered into it one by one. Inside the cave it was full darkness and with the help of big torches they moved in groups for about 450 meters. The team felt that there was no shortage of oxygen in the cave and apart from bats no other living creature was found inside it. They were surprised as to how the Sadhus lived and offered pooja and prayer in the darkness of the cave. They could see proofs of the Sadhu’s life and pooja like ‘havan kund’, trident, pictures of gods etc inside the cave.
Inside the cave there were several paths to caves on all sides and these caves had no end. Still members of the team explored most of the caves to some extend and returned safely. The team included children of five years to men of 65 years. Some residents of Patni Village helped the team in the trekking.

Sunday, October 10, 2010

एरियेटेड शावर

नहाने के समय 90% पानी बरबाद हो जाता है. यह हमारे शरीर को छू भी नहीं पाता. यह बिना छुये ही बेकार चला जाता है. अब एसी तकनीक बजार में उपलब्ध है जो इस बरबादी तो काफी हद तक कम कर सकती है. इस तकनीक का नाम है एरीयेटेड शावर. एरीयेटेड वाटर शावर का मतलब हवा और पानी मिश्रित शावर.
इस शावर से पानी के छोटे छोटे बुल्बुले बनते है जिनमे हवा भरी होती है. इनकी बूंदे शरीर पर पडते ही फूट कर बिखर जीती है. हवा इअनकी तेज रफ्तार बनाये रखने मे मदद करती है. और एक बएहतर मसाज का मजा देता है. यह थोडे मंहगे जरूर हो सकते है. पर इनके द्वारा बचाये पानी से इनकी कीमत कुछ ही महिनों मे  बसूल हो जाती है. एक बार शावर से नहाने में हम 80 से 90 लीटर पानी खर्च करते है. बाल्टी मग से नहाने पर भी यह 25 से 30 लीटर हो सकता है. वही काम यह 10 से 15 लीटर मे कर सकता है.
देखा जाये तो नहाने के समय पानी हमारे शरीर से उष्मा का स्थानंतरण करता है, यह त्वचा से चिपके पदार्थों को बहाकर सफाई मे मदाद करता है... हमारी त्वाचा के को यह अच्छा लगता है. हो सकता है यह कुछ लोगों को खराब भी लगता हो :-D
इसको लगाने के बाद इसका पानी बचाने की क्षमता की परख जरूर कर लें. इसके लिये आपको एक नार्मल शावर से एक बालटी पानी भरने मे लगने वाले समय की तुलना इस शावर से लगने वाले समय से करनी होगी.
ओसतन एक शहरी परिवार 250 से 300 लीटर पानी का इस्तेमाल वो नहाने धोने के लिये करता है. खास ब्बत यह की हमारे शहरों मे पीने के पानी और toilet  मे इस्तेमाल होनेवाला पानी एक ही होता है.  इसलिये हमारे द्वरा बचाइ गई एक एक बूंद किसी की प्यास बुझाने का कारण बन सकती है.